उप जिलाधिकारी के दुर्व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र नौगढ़ के बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह यादव साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए लगातार अधिवक्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी भी किया गया।
यह बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिलाजीत सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह यादव एक मामले में जमानत लेने के लिए पहुंचे तो उप जिलाधिकारी ने बिना सुने ही अधिवक्ता को बाहर जाने को बोल दिए।
इस बात को लेकर अधिवक्ताओ ने दुर्व्यवहार का विषय मानते हुए उपजिलाधिकारी से खिन्न हो गये हैं।
कार्यालय से बाहर जाने वाली जानकारी होने पर उक्त दिवस में एसोसिएशन नौगढ़ की बैठक बुलाकर उप जिलाधिकारी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए जिलाधिकारी समेत राजस्व परिषद को भी शिकायत भेजा गया।
बैठक में अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त करते हुए आरोप लगाया कि उप जिलाधिकारी का व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ गरिमा पूर्ण नहीं है। अब ऐसी स्थिति में न्यायिक गरिमा बनाए रखने के लिए नौगढ़ के अधिवक्ता न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेंगे।
उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता का कहना है कि अधिवक्ता अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं।
बैठक में कमला सिंह यादव, विनोद, दिनेश, अजीत, अखिलेश कुमार, बाबूलाल शर्मा, रामचंद्र यादव, बबुंदर, सत्यानंद तिवारी, कैलाश मौर्य, हेमंत मौर्य सहित इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*