नौगढ़ में नमकीन व्यापारी से लूट, 36 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से है बाहर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पचकेड़िया में बुधवार की रात में हुई 90 हजार लूट की घटना में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने घटना के बाद ताबड़तोड़ दबिश देकर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया है । घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है। रात में हुई घटना के बाद से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया।
आप को बता दें कि एसपी समेत एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ श्रुति गुप्ता व अन्य अफसर मौके पर पहुंच गये । 24 घंटे बाद भी पुलिस घटना में शामिल लुटेरों को पकड़ नहीं सकी है । लुटेरों को दबोचने के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है।
देर सायं काल तक सर्किल की पुलिस कांबिंग करती रही, हालांकि अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी है। इधर, गुरुवार दोपहर में एसपी अमित घटनास्थल पर पहुंचे।
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष राजेश सरोज को कड़ी हिदायत देते हुए कहां की पटना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गस्त में लापरवाही हो रही है। पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया।
एसपी अमित कुमार ने बताया एसटीएफ भी लगी है। बातचीत हो रही है। दो से तीन दिनों के अंदर लुटेरों को पुलिस पकड़ने में कामयाब होगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*