नौगढ़ की आकांक्षा गुप्ता ने किया चंदौली जिले का नाम रोशन, पाया प्रदेश में दूसरा स्थान
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने 47 वें स्थापना दिवस पर आकांक्षा द्वारा लिखे 'अपराजिता' कहानी को प्रदेश में दूसरे स्थान पर रख जिले के साहित्य जगत को भी गौरवांवित किया है।
जानिए कौन है आकांक्षा
जिसे कहानी व निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
लोग दे रहे हैं बधाई
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के ग्राम बाघी की युवा कहानीकार आकांक्षा गुप्ता ने अपनी लेखन प्रतिभा से जनपद चंदौली को सूबे में गौरवांवित किया है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने 47 वें स्थापना दिवस पर आकांक्षा द्वारा लिखे 'अपराजिता' कहानी को प्रदेश में दूसरे स्थान पर रख जिले के साहित्य जगत को भी गौरवांवित किया है।
आपको बता दें कि शनिवार को लखनऊ में आकांक्षा को निराला सभागार में संस्थान के निदेशक आरपी सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विकास खंड नौगढ़ के कस्बा स्थित ग्राम बाघी की मूल निवासी आकांक्षा गुप्ता ने चंदौली समाचार को बताया कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा कहानी, कविता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश भर से प्रविष्टियां मांगी गईं थीं। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परिणाम डाक द्वारा विजेताओं को प्रेषित किया गया था। इसमें उन्होंने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके तहत पुरस्कार के रूप में उन्हें 5000 रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है।
विकास खंड नौगढ़ के ग्राम बाघी की मूल निवासी पिता राजेश गुप्ता व माता गीता देवी बिटिया की इस उपलब्धि पर काफी हर्षित नजर आए।
आकांक्षा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल नौगढ़ के ही राजकीय इंटर कॉलेज व इंटरमीडिएट किसान इंटर कॉलेज सैदपुर, व स्नातक शिक्षा राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ से पूर्ण की है। वर्तमान में सोनभद्र के मुसाफिर बाल गोपाल महाविद्यालय रामगढ़ से B.Ed. कर रही है। उनकी अपराजिता कहानी में नारी उत्पीड़न जिसमें उन्होंने नारियों पर हो रही घरेलू हिंसा व सामाजिक उत्पीड़न को रेखांकित किया है ने यह उपलब्धि हासिल की है।
आकांक्षा ने बताया कि इस कविता के विचारों की प्रेरणा उन्हें आर्य समाज व स्वामी दयानन्द सरस्वती से मिली है। आकांक्षा की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, गांव की प्रधान नीलम ओहरी तथा विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*