जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाराष्ट्र से घर लौट रहा था नौगढ़ का आकाश, चलती ट्रेन से गिरकर हो गयी मौत

उसकी लाश शनिवार को जालना जिले के परपुर स्टेशन के समीप ख़ून से लथपथ रेलवे पुलिस को मिली। जेब में पड़े आधार कार्ड और उसके भाई की शिनाख्त से आकाश के घर वालों को सूचना रेलवे पुलिस ने दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
 

घरेलू जरूरतों के कारण कर रहा था नौकरी

पढ़ने लिखने की उम्र में करने लगा था काम

औरंगाबाद में काम कर रहा था आकाश उर्फ  लालू 
 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा स्थित बाघी गांव निवासी एक युवक की महाराष्ट्र से घर लौटते समय पितूर रेलवे स्टेशन के पास गिरने से मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। महाराष्ट्र रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को  सौंप दिया है। 

बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी आकाश उर्फ लालू (18) नरेंद्र जायसवाल एक माह पहले गांव से कमाने के लिए महाराष्ट्र गया हुआ था। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के इलाके में रहकर आकाश एक कंपनी में काम  करने लगा था। वह 19 मई को मनमाड़ से सिकन्दराबाद के लिए रात्रि 2 बजे देवगिरी 17057 एक्सप्रेस से अपने बड़े भाई अंकित के साथ घर आ रहा था, भोर में शौच के लिए गया। तभी आकाश किसी तरह से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया।  प्लेटफार्म पर गिरते हुए ट्रैक के नीचे आ गया। इससे घटनास्थल पर ही आकाश ने दम तोड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि उसकी लाश शनिवार को जालना जिले के परपुर स्टेशन के समीप ख़ून से लथपथ रेलवे पुलिस को मिली। जेब में पड़े आधार कार्ड और उसके भाई की शिनाख्त से आकाश के घर वालों को सूचना रेलवे पुलिस ने दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर घर वाले और उसका बड़ा भाई अंकित  पहुंच गया। शनिवार को दोपहर 12 बजे रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों को सौंप दिया है, जिसे लेकर घर के लोग चल दिए हैं और सोमवार को सुबह नौगढ़ पहुंचेंगे। आकाश की मौत के बाद से घर वालों का  रो-रोकर बुरा हाल है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*