जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में सरसों के खेतों में घूम रहा है भंवरों का झुंड, महिला पर बोला धावा

चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के लालतापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि सरसो के खेतों में भवरों का झुंड घूम रहा है और जरा सी असावधानी होने पर खतरा बन सकते हैं।
 

सरसो काट रही वृद्ध महिला पर भंवरों ने किया हमला

बेहोश हुई तो अस्पताल में भर्ती

भयानक दर्द से खेत पर चीखती-बिलखती महिला

बेहोश होकर खेत में पड़ी रही बेसुध

चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के लालतापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कहा जा रहा है कि सरसो के खेतों में भवरों का झुंड घूम रहा है और जरा सी असावधानी होने पर खतरा बन सकते हैं। ऐसी ही एक घटना नौगढ़ इलाके में देखने को मिली है, जहां एक महिला पर भवरों ने अटैक करके बेसुध कर दिया। 

सोमवार को अपने खेत में सरसों काट रही वृद्धा  पर भंवरों का झुंड टूट पड़ा। पल भर में सैकड़ो डंक उसके चेहरे, हांथ, पैर और पीठ पर उतर आए। भयानक दर्द से चीखती बिलखती वृद्धा मदद के लिए पुकारती रही, लेकिन खेत में कोई नहीं था। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ी। 


आपको बता दें कि भंवरों ने उसे बुरी तरह काट खाया, जिससे वह दर्द से तड़पते हुए बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी। जब काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजन खोजते हुए खेत पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर वह दंग रह गए - पार्वती देवी अचेत पड़ी थी, शरीर पर जगह-जगह डंक के गहरे निशान थे। 


 घबराए घर के लोगों आनन-फानन में 108 एंबुलेंस बुलाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, वृद्धा की हालत चिंताजनक है, क्योंकि उनके शरीर पर कई स्थानों पर डंक के गहरे निशान हैं। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। गांव में डर का माहौल है, क्योंकि किसी को अंदाजा नहीं था कि शांत खेतों में इस तरह का जानलेवा खतरा मंडरा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*