नौगढ़ में DFO की वादाखिलाफी से वनकर्मियों में आक्रोश, दे दिया आंदोलन की चेतावनी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं। डीएफओ के द्वारा कोरोना काल में पिछले साल आश्वासन दिए जाने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किए जाने से अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों ने आंदोलन करने की चेतावनी दिया है।
बताते चलें कि दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों की शनिवार को दुर्गा मंदिर के पोखरे पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। दैनिक वेतन भोगी कर्मी एक बार फिर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी किया। चेतावनी देते हुए कहा कि बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वे एक बार फिर आंदोलन कर सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा की मांगों से संबंधित ज्ञापन के साथ एक प्रतिनिधिमंडल 17 अगस्त को प्रभागीय कार्यालय में डीएफओ से वार्ता के लिए जाएगा।
राज्य कर्मचारी महासंघ के सलाहकार तथा दैनिक वेतन भोगी संघ के संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि डीएफओ रामनगर की लापरवाही का यह परिणाम है कि संगठन को बार-बार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ता है।
इस मौके पर दैनिक वेतन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी सिंह के अलावा प्रमुख रूप से द्वारिका मोदनवाल, कमलेश यादव, शिव कुमार विश्वकर्मा, रामखेलावन, भोरिक यादव, रामरतन चौहान, रामखेलावन, रफीक, नरसिंह, मस्तराम, सुभाष, शिवकुमार, बाबूलाल, राजकुमार, असलम, मकसूदन सहित नौगढ़, मझगांई, जयमोहनी व चंद्रप्रभा रेंज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*