अपना दल मंच के लोगों गांव में जाकर की बैठक, लोगों की सुनीं समस्याएं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बरवाटांड गांव में पहुंच कर अपना दल मंच के लोगों ने ग्रामीणों के समक्ष बैठक कर पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई और और उपस्थित ग्रामीणों की समस्या को सुना गया।
इस दौरान ग्रामीणों के समक्ष जिलाध्यक्ष प्रवीण नारायण पटेल के अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश सचिव अल्केश राज कुंवर अनुसूचित जाति तथा जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पार्टी के जिला सचिव सुरेश गोंड, युवा मंच जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फहीम खान ने गांव के समस्त जनता के समक्ष पार्टी के विचार व संगठन का विस्तार के बारे में विशेष चर्चा किया।
इसमें उपस्थित ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्या से अवगत कराया। लोगों ने प्रमुख रूप से गांव में विद्यालय ना होने का समस्या के बारे में बताया। गांव में विद्यालय न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे गांव से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पढ़ने के लिए जाते हैं, जिसकी वजह से परिवार में भय बना रहता है कि छोटे-छोटे बच्चे उतना दूर जा रहे हैं। कोई बात ना हो जाए।
अगर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय हो जाता तो बच्चों को इस समस्या से निजात मिल जाती। इस पर प्रदेश सचिव ने कहा कि आप लोगों की यह समस्या हम सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएंगे और जल्द से जल्द हल कराने की कोशिश करेंगे।
अगर हमारे द्वारा यह आप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी से इस समस्या पर विशेष चर्चा करके इसका समाधान कराएंगे।
इस दौरान अमन सिंह, संदीप, विकास, सुशील, सुनील, अभय, निर्मल कुमार, शिवानंद, चिरंजीव, अतुल, राहुल केसरी, अनिल, रामबाबू, चंद्रभान, सूरज, रंजीत, अतुल बिहारी सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*