जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकसभा चुनाव से पहले एरिया डोमिनेशन, नौगढ़ में पुलिस प्रशासन ने दिखाई ताकत, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत तहसील नौगढ़ में थाना पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने मंगलवार को पैदल मार्च कर ताकत का एहसास कराया।
 

पैदल मार्च कर फोर्स ने दिखायी ताकत

लोकसभा चुनाव में सुरक्षा का कराया एहसास

लोकल पुलिस के साथ  पैरामिलिट्री फोर्स  ने किया फ्लैग मार्च

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत तहसील नौगढ़ में थाना पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने मंगलवार को पैदल मार्च कर ताकत का एहसास कराया। गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं। ‌


चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय फोर्स का जिले में आना शुरू हो गया है। तहसील नौगढ़ में थाना पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पैदल मार्च किया। लोगों से कहा कि और वोट डालने के लिए अगर कोई उन्हें धमकता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखाएगी कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। 


आपको बता दें कि एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के निर्देशन और सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना नौगढ़ के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह तथा चौकी इंचार्ज अमदहां अनन्त भार्गव के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने चंद्रप्रभा, लौवारी गांव से मार्च आरंभ किया। पैरामिलिट्री फोर्स  तहसील नौगढ़ से कस्बा भ्रमण कर फैजाबाद, सेमरा, देवखत होते हुए मझगांई, सरहसताल समेत आदि गांवों में पहुंचे। वापस आकर थाना नौगढ़ पहुंचकर मार्च समाप्त हुआ। 

Area Domination Before Lok sabha


इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन की मदद की अपील की। भयमुक्त रहने के लिए भी आश्वस्त किया। गांव के लोगों को आचार संहिता से संबंधित बातें भी बताई गई।।‌ मौके पर भारी संख्या में पुलिस  और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

                                         
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*