जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में तीन एआरपी पद खाली, गुणवत्ता सुधार के प्रयासों को झटका

चंदौली जिले के नौगढ़ के वनांचल में और जिला मुख्यालय से काफी दूर होने की वजह से नौगढ़ में तीन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद खाली रह गए हैं।
 

विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार के लिए किया जाना था एआरपी का चयन

वनांचल क्षेत्र की दूरी बनी एआरपी पदों की रिक्तता की वजह

नौगढ़ के शिक्षकों ने भी पसंद किया अन्य ब्लॉक

हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन में पद अब भी खाली

चंदौली जिले के नौगढ़ के वनांचल में और जिला मुख्यालय से काफी दूर होने की वजह से नौगढ़ में तीन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद खाली रह गए हैं। विद्यालयों के गुणवत्ता में सुधार के लिए मार्च तक ही प्रत्येक ब्लॉकों में पांच एआरपी को चयनित किया जाना था। जिले के अन्य सभी ब्लॉकों में तो एआरपी की संख्या पूरी हो गई लेकिन नौगढ़ में केवल दो ही पद भर पाए। यहां तक की नौगढ़ में तैनात शिक्षक भी एआरपी के लिए नौगढ़ के अलावा अन्य ब्लॉकों कोक पसंद किया।

आपको बता दें कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण स्तर को सुधारने के लिए एआरपी पदों का सृजन किया गया था। इन शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी भाषा और गणितीय दक्षता विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सकलडीहा, चंदौली के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। नौगढ़ ब्लॉक के कई शिक्षकों ने चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जिले के विभिन्न विषयों में एआरपी पद हासिल किए।

बताते चलें कि गणित विषय में प्रवीण उपाध्याय ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी विशेष पहचान बनाई, साथ ही सर्वेश नंदन त्रिपाठी (गणित), प्रवीण पांडे (विज्ञान), राजकुमार त्रिपाठी (अंग्रेजी), रविंद्र गौतम (विज्ञान), रणविजय सिंह (सामाजिक अध्ययन), दिनेश यादव (गणित), दीपक केसरी (अंग्रेजी), संजीव सिंह (गणित) और अशोक (विज्ञान) जैसे शिक्षकों का चयन जिले के अन्य ब्लॉकों में हुआ।

हालांकि, नौगढ़ ब्लॉक को अपेक्षित संख्या में एआरपी नहीं मिल सके। अधिकांश शिक्षकों ने अपनी पदस्थापना के लिए अन्य ब्लॉकों को प्राथमिकता दी, जिसके परिणामस्वरूप नौगढ़ ब्लॉक में हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों के एआरपी पद रिक्त रह गए। वर्तमान में गणित (संजीव कुमार सिंह) और विज्ञान (अशोक) विषयों के ही एआरपी नौगढ़ में कार्यरत हैं, जिससे इस दुर्गम क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि नौगढ़ ब्लॉक में एआरपी के कुल पांच पद हैं, जिनमें से तीन पद वर्तमान में रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए अगली पदस्थापना प्रक्रिया में नियुक्ति की जाएगी, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित न हो और विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*