पति से हुई बहस तो नाराज होकर सुषमा ने खाई सल्फास की गोली, बीएचयू में हो गई मौत
गांव की आशा कार्यकत्री थी सुषमा
गोलाबाद गांव में था मायका
देवरी गांव का मामला
नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव मे पति से नाराज होकर एक महिला ने शुक्रवार को सल्फास की गोली खा लिया। जिसके बाद महिला को अचेत अवस्था में देखकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत खराब होने पर चिकित्सकों ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान शनिवार को दोपहर में महिला की मौत हो गई। सायं काल मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतका की दोनों बेटियां और बेटे बिलख बिलख कर रोने लगे
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी गांव की आशा कार्यकत्री सुषमा से उनके पति विनोद विश्वकर्मा के बीच शुक्रवार को घरेलू कार्य को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान, पति से नाराज होकर पत्नी ने घर में रखे सल्फास की दो तीन गोली खा ली। उसे अचेत अवस्था में देखकर पति व अन्य लोगों ने इलाज के लिए एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। शनिवार को इलाज के दौरान सुषमा की मौत हो गई।
सुषमा के अस्पताल में मौत की समाचार मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतका की दो बेटियां और दो बेटे हैं। गांव के कंपोजिट विद्यालय में अनामिका कक्षा 7 और नेहा कक्षा 5 में पढ़ती है। जबकि उसका बड़ा बेटा अभियान कक्षा 6 और छोटा बेटा दिव्यांश कक्षा 2 में पड़ता है। मां की मौत की सूचना मिलने पर बेटियां बिलखते हुए रो पड़ी। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवधेश पटेल ने चंदौली समाचार को बताया कि सुषमा विश्वकर्मा आशा कार्यकर्ती थी, जिसकी नियुक्ति के देवरी कला गांव में थी। उसने किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था, बीएचयू में आज उसकी मौत हो गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*