बंधी में डूबा अशोक, 8 घंटे से शव को खोज रही है नौगढ़ की पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीम और सीओ
बोझ गांव का मामला
दोपहर में नहाने गया था युवक
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव के पास भोरहरी बंधी में नहाने गया युवक दोपहर में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आठ घंटे से परेशान पुलिस तमाम कोशिशों के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस नाव तथा गोताखोरों की मदद से शव के तलाश में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी अशोक (22) पुत्र नंदू हरिजन शुक्रवार को दोपहर में गांव के समीप भोरहरी बंधी में नहाने के लिए गया हुआ था, पैर फिसलने के बाद वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी होने पर गांव के कुछ लोगों ने बंधी में उतरकर शव को खोजने का प्रयास किया परंतु शव नहीं मिल सका। घर वालों ने इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
थाना प्रभारी अतुल प्रजापति का कहना है कि बंधी का दायरा सीमित है, ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यदि वास्तव में युवक बंधी में डूबा है और डूबने से उसकी मौत हुई है तो उसका शव बंधी में ही होना चाहिए, अभी तक शव नहीं मिला है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम आलोक कुमार मौके पर पहुंचे।
सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। जल्द ही उनके टीम के आने के बाद शव को खोज लिया जाएगा। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक की मां पन्ना बेटे की मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। परिजनों ने बताया कि अशोक काफी शांत स्वभाव का लड़का था। खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*