जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में ASP ने की कांबिंग, दो थानों की पुलिस के साथ जंगल में उतरे साहब, बच्चों में बांटा लॉलीपॉप

नौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद एएसपी नक्सल सुखराम भारती के नेतृत्व में पुलिस क्यूआरटी टीम, पुलिस, पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया। 
 

जवानों ने किया जंगलों में सघन कांबिंग

चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर नौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद एएसपी नक्सल सुखराम भारती के नेतृत्व में पुलिस क्यूआरटी टीम, पुलिस, पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग किया। 


बताते चलें कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा नक्सलियों की टोह लेने हेतु पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने नौगढ़ और चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जंगलो में चप्पे-चप्पे और कोना-कोना छान मारा। रास्ते में गाँव बस्तियों में मिले छोटे -छोटे बच्चो से सवाल पूछे और उन्हें टॉफी, लालीपाप दिया। 

ASP combing in  forest
वनवासी बस्ती के पढ़ने वाले बच्चो ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हम लोग विद्यालय पढ़ने जाते हैं। मिड डे मील का खाना मिलता है। ‌ थानाध्यक्ष चकरघट्टा दीनदयाल पाण्डेय ने गांव के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने और आने जाने के बारे में पूछताछ किया। अभियान के दौरान  पीएसी, पुलिस बल के जवानों ने जंगलों में बने पशु अड़ारो पर भी छापेमारी किया।


 थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज ने कांबिंग के दौरान जंगलो में मिले राहगीरों, चारवाहों से पूछताछ किया। उन्होंने गांव वालों से नक्सली संचरण रोकने में पुलिस की मदद करने को कहा। संदिग्ध व्यक्तियों के घूमते हुए दिखाई पड़ने पर डायल 112 और पुलिस अधिकारियों के मोबाइल  नंबरों पर तत्काल सूचित करने का अनुरोध किया।  कांबिंग के दौरान चौकी इंचार्ज चन्द्रप्रभा रामनयन यादव के अलावा पुलिस और पीएसी और क्युआरटी टीम के जवान मौजूद थे।

ASP combing in  forest
दिवाली त्योहार के मद्देनजर एएसपी सुखराम भारती नौगढ़ और चकरघट्टा थाना पुलिस के साथ जंगलों में सघन कांबिंग किया। वनवासियों और जंगल में मिले चरवाहों का हाल पूछा। बस्ती के बच्चों को लॉलीपॉप दिया और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*