नौगढ़ में गरीबों की जमीन पर दखल बर्दाश्त नहीं, ASP ने दी प्रशासन को चेतावनी
पड़रिया स्कूल में 20 दिन से धरना जारी
गोंड जाति के प्रमाण पत्र को तत्काल प्राथमिकता देने की मांग
अधिकारियों पर लापरवाही और सुविधा शुल्क का गंभीर आरोप
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा करने और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को लेकर आजाद समाज पार्टी (ASP) ने सख्त रुख अपनाया। जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने चकरघटृटा थाना क्षेत्र के पड़रिया स्कूल में 20 दिनों से धरना दे रहे ग्रामीणों और अभिभावकों से मुलाकात की, शाम 5 बजे भरदुआ गांव में पहुंचकर संजय कुमार व अन्य ग्रामीणों से विवादित भूमि से जुड़े कागजात देखे, बयान सुना और लोगों के बीच स्पष्ट संदेश दिया कि गरीबों की जमीन पर किसी भी प्रकार का दखल या शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोंड जाति के लोगों की जाति प्रमाण पत्र की मांग को तत्काल प्राथमिकता से देने हेतु अधिकारियों के बीच समन्वय वार्ता करने को कहा।
भूमि विवाद और गरीबों के हक की सुरक्षा ...
ASP जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि जिनके बीच भूमि विवाद है, वे आपस में समझौता कर अपनी-अपनी खेती करें। कोर्ट में लंबित मामलों का निस्तारण केवल कोर्ट के आदेशानुसार होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि गरीबों और कमजोर वर्गों की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी सख्त विरोध करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हालिया दिनों में तहसील में हुई घटनाओं में अधिकारी कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं और सुविधा शुल्क जैसी कुप्रथाओं के चलते लोक तंत्र खतरे में है।

जिला संरक्षक रामचंद्र राम ने बताया कि इलाके के गरीब लोग कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए, तो गोंड जाति के नवयुवक स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे और सरकारी नौकरी जैसे अवसर भी गंवा देंगे। रामचंद्र राम ने साफ कहा कि पार्टी गरीबों, बच्चों और युवाओं के अधिकारों के लिए हर कदम उठाएगी और प्रशासन को तुरंत समाधान सुनिश्चित करना होगा।
प्रशासन पर अन्यायपूर्ण मुकदमे का आरोप
भरदुआ गांव में तहसील में हुई झड़प के मुख्य गवाह कृष्ण कुमार मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन मोबाइल पर कहा की तहसील परिसर में लगे CCTV कैमरे की जांच होनी चाहिए, उसे आपत्ति नहीं है, लेकिन जो गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए हैं, वह सरासर अन्याय पूर्ण हैं। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के गलत निर्णय का भीम आर्मी और ASP पुरजोर विरोध करेगी दोषी अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सैकड़ो ग्रामीण बन गवाह
बैठक में जिला सचिव सिद्धार्थ प्राण बाहु, लार्ड बुद्धा सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन आर्या, विधान सभा अध्यक्ष डा. नन्दलाल, उपाध्यक्ष शिवानन्द, अशोक कुमार कनौजिया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने पार्टी के रुख का समर्थन किया और प्रशासन से गरीबों के हित, बच्चों की पढ़ाई और भूमि विवाद का तत्काल समाधान करने की मांग की। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी समय पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो जनता और संगठन मिलकर पुरजोर कदम उठाएंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






