जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मनबढ़ों का कहर, दलित परिवार पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला

उन्होंने आवाज लगाकर घर के हरगेन, फूलगेन, राम कृपा यादव और चंद्रिका को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर रामसेवक को बुरी तरह पीटा।
 

दलित परिवार पर जानलेवा हमला

पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों पर एससी एसटी एक्ट

मुकदमा लिखकर पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक दलित महिला और उसके परिवार पर हुए जानलेवा हमले में एक टायर पंचर बनाने वाले व्यक्ति का सर फट गया, उसकी पत्नी का हांथ फैक्चर हो गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते छह आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोदलपुर निवासी रामसेवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बृहस्पतिवार को सुबह अपने फसल की रखवाली हेतु तीन शेड लगा रहा था, तभी पड़ोस की महिलाएं चंद्रकला और लालती लामबंद होकर लाठी-डंडों के साथ आ गईं और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगीं।

 Attack on dalit Family

इसके बाद उन्होंने आवाज लगाकर घर के हरगेन, फूलगेन, राम कृपा यादव और चंद्रिका को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर रामसेवक को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर रामसेवक की पत्नी लीलावती और बेटा पंकज बीच-बचाव करने आए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।

लीलावती का हाथ फैक्चर हो गया और पंकज को भी बुरी तरह पीटा गया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें छुड़ाया। घटना के बाद हमलावरों ने हत्या की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी जीतेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो महिलाओं समेत छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*