नौगढ़ तहसील में कल होगा जागरूकता शिविर का आयोजन, मिलेगी रोजगार के लिए जानकारी

चंदौली जिले में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, चन्दौली द्वारा बताया गया है कि 22 फरवरी 2025 को पुर्वान्हन 12.00 बजे, स्थान- ग्राम पोस्ट अमदहा, चरनपुर, विकास खण्ड नौगढ़, तहसील- नौगढ़, जनपद चन्दौली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

चंदौली जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी और उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा कुछ दिनों से योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए गांवों में जाकर लोगों को जानकारी देने की पहल की जा रही है। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं।
इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनाओं के बारें में जानकारी दी जायेगी। जनपद में निवास करने वाले ऐसे बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तथा कक्षा 8 या उससे अधिक उत्तीर्ण हो जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*