आयल टैंकर ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग, नौगढ़ मधुपुर मार्ग पर हादसा
नौगढ़ मधुपुर मार्ग पर टैंकर ने रौंदा
सरहसताल मोंड़ पर हुआ हादसा यह हादसा
दो और लोग बाल-बाल बचे
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक हंसते खेलते घर में मातम का माहौल खड़ा कर दिया है। जिस युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है, वह घर का इकलौता चिराग था।
बताया जा रहा है कि मधुपुर मार्केट में टंकी से डीजल लेकर लौटते समय बाइक सवार युवक को बुधवार की देर रात तेज रफ्तार आयल टैंकर ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी बाल-बाल बच गए।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मलेवर निवासी बबलू (26) पुत्र रामबिलास बुधवार को डीजल लेने गया था। वह रात दस बजे डीजल लेकर बाइक पर सवार होकर अपने गांव के अशोक और संजय के साथ लौट रहा था। अभी वह मझगाई चट्टी के पास सरहसताल मोंड़ ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथी दूर जा गिरे और बाल-बाल बच गए।
हादसा होने की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया, इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रही टैंकर को भी पकड़ लिया है। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर का सूरज ही अस्त हो गया
हादसे की खबर सुनते ही मां फूला पर दुखों का पहाड़ टूट गया। बहन आरती बबलू को याद कर बार -बार बेहोश हो रही थी। पिता रामविलास ने कहा कि उसके घर का सूरज ही अस्त हो गया। मां बहन के करुण क्रंदन से आसपास के लोगों की आंखें नम हो गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*