नक्सल के एम्बुलेंस में सुनाई दी किलकारी जानिए कैसे
सुनीता ने नवजात शिशु को जन्म दिया है
चिकित्सा ने एंबुलेंस कर्मियों के इस कार्य के लिए प्रशंसा किया
चंदौली जिला के नौगढ़ क्षेत्र के मझगाई गांव की गर्भवती महिला चांदनी (22) का प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस रोककर ईएमटी लवकुश ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने एंबुलेंस कर्मियों के इस कार्य के लिए प्रशंसा किया है ।
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक बार फिर गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस कर्मचारियों ने परिजनों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगांई गांव निवासी राजेंद्र की पत्नी चांदनी देवी (22) को प्रसव पीड़ा हुई। गांव से 102 एंबुलेंस गर्भवती को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। महिला को एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा बढ़ी तो पायलट सर्वेश कुमार थाने से पहले एंबुलेंस को रोक दिया और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन) लवकुश ने डिलवरी किट के माध्यम से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
सुनीता ने नवजात शिशु को जन्म दिया है। एम्बुलेंस कर्मियों ने जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। लवकुश, सर्वेश के इस सराहनीय कार्य के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने प्रशंसा की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*