जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में दो दिवसीय बाल महोत्सव की शुरुआत, बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया मंत्र मुग्ध

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के लालतापुर गांव स्थित चिराग केंद्र पर शुक्रवार से ग्राम्या संस्थान और आशा फॉर एजुकेशन की ओर से दो दिवसीय बाल महोत्सव शुरू किया गया।
 

लालतापुर गांव स्थित चिराग केंद्र पर मेला

बाल महोत्सव का ये है उद्देश्य

 जानिए क्या-क्या हुआ बाल मेले में
 

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के लालतापुर गांव स्थित चिराग केंद्र पर शुक्रवार से ग्राम्या संस्थान और आशा फॉर एजुकेशन की ओर से दो दिवसीय बाल महोत्सव शुरू किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव,  लौवारी गांव के प्रधान यशवंत सिंह व विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह के साथ संस्था की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बच्चों के प्रतिनिधि के रूप में वंशिका शामिल रही। 

मुख्य अतिथि ने  कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। इन आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में विपन्नता और अभाव से जूझ रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। 

bal mahotsava

चौकी इंचार्ज अनन्त भार्गव ने लड़के- लड़की में भेदभाव, बेरोजगारी, शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। इसके साथ ही नशाखोरी, बाल विवाह, सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का आह्वान किया। इसके पूर्व स्कूली छात्राओं ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर  अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे- छोटे बच्चों ने लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, छोटा परिवार-सुखी परिवार के थीम पर पपेट शो के जरिए जागरूक किया। 
 

बाल मेले में पिरामिड, मेंढक दौड़, बिस्किट दौड़, साइकिल धीमी रेस, गणित दौड, सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता के अलावा 100 और 200 मीटर दौड़, नुक्कड़ नाटक, कबड्डी, रस्साकसी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। मेले में (गणेशपुर) चकिया व अन्य चिराग केदो के 650 बच्चों में प्रति भाग किया।

bal mahotsava

 इस मौके पर सीडीपीओ सरोजरानी, पूर्व प्रधान नंदू राम,  सुरेंद्र सिंह, नीतू, रामविलास, रामबली, त्रिभुवन, रामा, मंजू, जयप्रकाश, शशि कला सहित विभिन्न संचालित शिक्षा केंद्रों के बच्चे मौजूद रहे। संचालन इं. अजय कुमार कोल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*