जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के लालतापुर गांव में दो दिवसीय बाल मेला, बाल महोत्सव में दिखी बच्चों की प्रतिभा

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। शहरी क्षेत्रों के बच्चों से कहीं ज्यादा गांव के बच्चों में प्रतिभाएं  होती हैं। इन आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा सामने आती हैं।
 

बाल महोत्सव में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

 वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने किया शुभारंभ

ग्राम्या संस्था की ओर से किया गया था मेले का आयोजन

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के लालतापुर गांव स्थित चिराग केंद्र पर बुधवार से ग्राम्या संस्था की ओर से दो  दिवसीय बाल महोत्सव शुरू किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन व विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव, यशवंत सिंह यादव  व संस्था की निदेशक बिंदु सिंह ने  दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

Bal Mela in Laltapur

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। शहरी क्षेत्रों के बच्चों से कहीं ज्यादा गांव के बच्चों में प्रतिभाएं  होती हैं। इन आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा सामने आती हैं। यही बच्चे आगे चलकर क्षेत्र और अपने  माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने मानसून सत्र में उपस्थित लोगों को दो-दो पेड़ लगाने का आह्वान किया। 

विशिष्ट अतिथि शेरू यादव ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में विपन्नता और अभाव से जूझ रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों को पर्यावरण,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, छोटा परिवार-सुखी परिवार के थीम पर नुक्कड़  नाटक के जरिए जागरूक किया। 

Bal Mela in Laltapur

मौके पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। बाल मेले में पिरामिड, मेंढक दौड़, बिस्किट दौड़, साइकिल धीमी रेस, गणित दौड, घड़ा फोड़, रंगोली व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता के अलावा  कबड्डी, रस्साकसी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। 

इस मौके पर आईसीडीएस की सुपरवाइजर इंदुबाला, शिखर प्रशिक्षण संस्थान मिर्जापुर से संध्या, राम जी,  पूर्व प्रधान नंदू राम, सुरेंद्र सिंह, नीतू सिंह, रामविलास, रामबली, श्रीराम , त्रिभुवन, नवीन कुमार, उमेश कुमार, शशि कला सहित विभिन्न संचालित शिक्षा केंद्रों के बच्चे मौजूद रहे। संचालन इं. अजय कुमार कोल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*