जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिच्छू काटने से बसंत की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ बीती रात को बसंत पुत्र स्व० सुमेर उम्र 45 वर्ष निवासी ठटवां को बिच्छू काटने से युवक की हालत गंभीर हो गई।ग्रामीणों ने आनन-फानन में इमरजेंसी 108 नंबर की एम्बुलेंस के सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया गया कि बसंत जो अपने घर पर कुछ काम
 
बिच्छू काटने से बसंत  की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ बीती रात को बसंत पुत्र स्व०  सुमेर उम्र 45 वर्ष निवासी ठटवां को बिच्छू काटने से युवक की हालत गंभीर हो गई।ग्रामीणों  ने  आनन-फानन में इमरजेंसी 108 नंबर की एम्बुलेंस के  सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बताया गया कि  बसंत जो अपने घर पर कुछ काम कर रहे थे कि अचानक बिच्छू ने  काट लिया तो पत्नी फुलवंती रोने बिलखने लगी व दो बच्चियां अंजनी उम्र 7 वर्ष व संजनी उम्र 4 वर्ष चीखने-चिल्लाने लगी तभी वहां ग्रामीण उपस्थित हो गए और इमरजेंसी 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाकर उपचार के लिए नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां डॉक्टरों के देखने के बाद तत्काल चकिया जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहां जाने के बाद उपचार करके डॉक्टरों के द्वारा छोड़ दिया गया तो घर आने के बाद बीती रात में उनकी मृत्यु हो गई तो वही मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व गांव के वरिष्ठ नागरिक उनका दाह संस्कार सहयोग करके किया ।

बताया जा रहा है कि बसंत निहायत गरीब मजदूर थे जो अपने परिवार का मुखिया थे यह मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे इनके पास कोई जमीन भी नहीं है कि जिसमें खेती करके परिवार के लोग अपना दो वक्त का गुजारा कर सकें। ग्रामीणों का  शासन से गुजारिश हैं कि कुछ सहयोग प्रदान हो जाए तो दो छोटे छोटे बच्चियां और पत्नी का भरण पोषण हो सके।

इसकी जानकारी मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान पति चंद्रमा मौर्य व ग्रामीयां संस्था के कोऑर्डिनेटर मनमोहन विश्वकर्मा के द्वारा प्राप्त हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*