PM व CM आवास के निर्माण में देरी पर BDO हुए नाराज, जारी किया कारण बताओ नोटिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के आवासों का निर्माण कार्य पूरा न होने पर खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने विकास खंड के 5 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। चेतावनी दिया है कि अगर आवासों का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण नहीं कराया गया तो सचिवों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव के द्वारा नोटिस जारी किए जाने से सचिवों में हड़कंप मच गया है। उधर, लॉकडाउन के चलते इस वर्ष शासन ने अभी तक आवासों का कोई लक्ष्य नहीं दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पिछले वर्ष 2019-20 में 198 आवासों का लक्ष्य था। इसमें आधे से अधिक आवासों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । लाभार्थियों को द्वितीय किस्त न मिलने से भी आवास अधूरे पड़े हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 581 का लक्ष्य था। इसमें भी आवास अधूरे पड़े हुए हैं अभी बहुतो़ की छत भी नहीं पड़ पायी है।
लाभार्थियों को पहली किस्त के बाद दूसरी और तीसरी नहीं मिली। फाइलो में तमाम जरूरी प्रमाण पत्र संलग्न नहीं है। इससे खफा होकर खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने लापरवाही करने वाले पंचायत सेक्रेट्री शिवबली प्रसाद, महेंद्र सिंह मौर्य, गुड्डू प्रसाद, उपेंद्र साहनी, महेंद्र महेंद्र को चेतावनी पत्र जारी करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। चेताया कि जल्द से जल्द अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप समझ कर कठोर कार्रवाई करने की संस्तुति की जाएगी।
चेतावनी पत्र जारी होते ही पंचायत सचिव पंचायतों की ओर दौड़ लगाकर निर्माण कार्यों को पूरा कराने में जुटे गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*