जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ पंचायतों में विकास की नई दिशा : BDO अमित कुमार की पहल से मिली नई उम्मीद

 सभागार में आयोजित पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीकियों से अवगत कराया। 
 

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 का शुभारंभ

ग्राम प्रधानों और सचिवों को मिला प्रशिक्षण

योजनाओं को धरातल पर उतारना ही असली लक्ष्य

पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर BDO का जोर

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के पंचायतों को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए खंड विकास अधिकारी अमित कुमार की पहल सराहनीय मानी जा रही है। बुधवार को सभागार में आयोजित पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीकियों से अवगत कराया। कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उन्हें धरातल पर उतारकर ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए। उनकी दूरदर्शी सोच और विज़न से साफ झलकता है कि नौगढ़ ब्लॉक की पंचायतें आने वाले समय में आदर्श मॉडल के रूप में सामने आ सकती हैं।

योजनाओं को जमीन पर उतारना ही असली लक्ष्य BDO

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 केवल आंकड़ा भरने की कवायद नहीं है बल्कि यह गांवों की असली ताकत और पहचान का पैमाना बनेगा। उन्होंने प्रधानों और सचिवों से आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण को केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि इसे गांव के भविष्य को संवारने का अवसर समझें।

BDO Amit Kumar

नौ थीम पर होगी पंचायतों की ग्रेडिंग

खंड विकास अधिकारी ने सभागार में उपस्थित प्रधानों को विस्तार से बताया कि एडवांसमेंट इंडेक्स के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, रोजगार, स्वच्छता, डिजिटल सुविधा और बुनियादी ढांचा जैसे 9 थीम तय किए गए हैं। इन पर आधारित डाटा फीडिंग से पंचायतों की ग्रेडिंग होगी और उन्हें पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उनका कहना था कि अगर पंचायतें इन थीमों पर ईमानदारी से काम करेंगी तो उनकी पहचान न सिर्फ ब्लॉक में बल्कि पूरे जिले और प्रदेश में बनेगी।

पारदर्शिता और डेटा फीडिंग पर विशेष जोर

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीएआई 2.0 पोर्टल पर डाटा सही और समय पर अपलोड करना बेहद जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करने होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी और पंचायतों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस पंचायत का डाटा समय पर और सही तरीके से फीड होगा, वही दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगी।

सचिवों और प्रधानों की सक्रिय भागीदारी

प्रशिक्षण में पंचायत सचिव संदीप प्रताप सिंह, अश्वनी गौतम, सुधाकर पटेल, जितेंद्र यादव, गुड्डू प्रसाद तथा ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, धर्मशिला यादव, प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, परमानंद यादव, बरहक अली, श्रीनाथ यादव, संतोष कुमार और शाहिद ने सक्रियता से हिस्सा लिया। ग्राम प्रधानों ने कहा कि बीडीओ का मार्गदर्शन बेहद उपयोगी है और इससे योजनाओं को गांव-गांव तक ले जाने में आसानी होगी। सचिवों ने भी प्रशिक्षण को सफल बताया और कहा कि डाटा फीडिंग की तकनीक अब उनके लिए सरल हो गई है।

विकास का आईना बनेगा एडवांसमेंट इंडेक्स

कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स सिर्फ आंकड़ा भरने का काम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय में पंचायतों की क्षमता और पहचान का आईना बनेगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि प्रधान और सचिव मिलकर योजनाओं को ईमानदारी से अमल में लाएंगे तो नौगढ़ ब्लॉक की पंचायतें विकास की नई इबारत लिखेंगी और जिले के लिए मिसाल बनेंगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*