चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ में प्रधानमंत्रीऔर मुख्यमंत्री आवास योजना के 43 गांवों से आए सौ लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए बुधवार को खंड विकास अधिकारी ने चाबी प्रदान किया गया।
गृह प्रवेश और चाबी वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा खुली छत के नीचे रहने वाले बेघर गरीबों को निशुल्क आवास दिए जाने की योजना से संतृप्त किया जा रहा है। सीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए दिए जाते हैं। अभी इसके बाद छूटे हुए लाभार्थियों को भी सत्यापन कराने के बाद पहली किस्त 44000/ खाते में भेजा जाएगा।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस योजना में बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है और अगर कोई भी कर्मचारी, प्रधान या सचिव रिश्वत लेता है या लेने के लिए परेशान करेगा तो उसके खिलाफ थाने में प्राथमिक दर्ज कराया जाएगा। चेताया कि जो लाभार्थी आवास की किस्त मिलने के बावजूद भी कार्य प्रारंभ नहीं करा रहे हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी कराते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई करेंगे और तहसील के माध्यम से रिकवरी होगा, यह मान लिया जाएगा कि लाभार्थी को आवास की कोई आवश्यकता नहीं है।
खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों से कहा कि जिन लोगों के खाते में प्रथम और दूसरी किस्त की धनराशि भेजी जा चुकी है उसका तत्काल निर्माण कार्य पूरा कराएं, लाभार्थी को मनरेगा योजना से 95 दिनों की मजदूरी भी दी जाएगी। गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगापुर के ग्राम प्रधान मौलाना यादव के अलावा एडीओ आईएसबी गुरु शरन श्रीवास्तव तथा पंचायत सचिवों में शिवबली प्रसाद, महेंद्र मौर्य, उपेंद्र साहनी, गुड्डू प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*