घेराव के बाद BDO साहब बोले- एक सप्ताह में मिल जाएगी सबकी मजदूरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर गुरुवार को लामबंद हो गए और पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो दर्जन की तादाद में पहुंचीं। महिला व पुरुषों ने खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव के समक्ष बकाया मजदूरी को लेकर पत्रक सौंपते हुए फरियाद किया ।
आक्रोशित मनरेगा मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत अमृतपुर में लॉकडाउन के दौरान माह मई और जून में गांव के सत्यनारायण खरवार के खेत का समतलीकरण और मिट्टी का कार्य गांव के मजदूरों के साथ किया था लेकिन उनकी मजदूरी खाते में नहीं आयी । लगभग 50 हजार रुपए से अधिक बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान लालबरत समेत पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद के यहां दौड़ लगाते रहे और हम लोगों को 4 महीने से आश्वासन दिया जा रहा है।
लोगों ने कहा कि राशन उठाने के लिए पैसा नहीं है। तब थक हार कर ब्लॉक मुख्यालय का घेराव किया गया है। बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर काफी देर तक मजदूरों ने नारेबाजी भी किया ।
खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि मनरेगा के तहत कराए गए समतलीकरण के भुगतान की फाइल की जांच पड़ताल कराएंगे और हर हाल में बकाया मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर ही हो जाएगा।
इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में प्रियंका, सोनी ,राधिका ,शांति, राधिका, प्रियंका, सोनी ,सीता, बारमती, राजकुमारी, सुनरी ,जयराम, रामवृक्ष, उर्मिला समेत अन्य मजदूर मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*