ऑफिस से बाहर निकलकर BDO साहब ने देखी गांव के इंटरलॉकिंग की क्वालिट

बरबसपुर गांव में BDO ने ग्राम प्रधान की ओर से कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य का किया निरीक्षण
कार्य की गुणवत्ता नहीं मिली अच्छी
जताई नाराजगी
चंदौली जिले के नौगढ़ में स्थानीय विकास खंड के बरबसपुर गांव में पहुंचे तो बीडीओ अमित कुमार का मन गांव में चल रहे काम की क्वालिटी चेक करने का हो गया तो बीडीओ साहब ने ग्राम प्रधान की ओर से कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण कर डाला।
चेकिंग के दौरान खंड विकास अधिकारी को काम मानत के अनुरूप नहीं मिला। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को असंतोषजनक बताते हुए कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए और ग्राम प्रधान को इसे सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने की निर्देश दिए।

इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण में बीडीओ को केवल दो सहायक अध्यापक और एक अनुदेशक उपस्थित मिला। बताया जा रहा है कि कंपोजिट विद्यालय में कुल 11 अध्यापक हैं। इसमें 6 सहायक अध्यापक व पांच अनुदेशक हैं। इसमें दो सहायक अध्यापक व एक अनुदेशक उपस्थित पाए गए। इस स्थिति पर भी बीडीओ ने सख्त नाराजगी जाहिर की और अनुपस्थित अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें रजिस्टर में अब्सेंट दिखा दिया।
इसके साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी ने गांव का भ्रमण किया और गांव में अमृतसर पोखरे के अधूरे काम को भी देखा। उसके लिए ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो खंड विकास अधिकारी ने कार्य योजना में नाम डालकर अमृत सरोवर पोखरा बनाने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*