क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में नहीं आये 7 अधिकारी, BDO ने जारी किया नोटिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुयी। विकास खंड नौगढ़ के सभागार में ब्लाक प्रमुख नीतू सिंह की अध्यक्षता में यह संपन्न हुई, जिसमें 7 अधिकारियों के खिलाफ अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया जबकि खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सदन के प्रस्ताव पर 2 करोड़ों रुपए की कार्य योजना पर मोहर लगाकर प्रस्ताव मंजूर हुआ, जिसका सर्वसम्मति से सदन में ध्वनि मत से पारित किया। बैठक में बैठक में पिछले वर्ष की कार्रवाई को एडीओ आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव ने पढ़कर सुनाया तथा खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, कन्या सुमंगला योजना ,वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, परिवारिक लाभ योजना, स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दिया तथा ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शादी अनुदान का लाभ लेने हेतु सहयोग करने को कहा।
उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का आह्वान भी किया ताकि साफ सफाई को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्लाक प्रमुख नीतू सिंह ने किया।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ शुड्डू सिंह, राममूरत यादव, लाल बरत कनौजिया, ईश्वर प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलाजीत यादव, विमलेश, सत्यानंद तिवारी, मनीष सिंह, पीयूष यादव उर्फ सोनू के अलावा क्षेत्र के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*