जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए वन विभाग की टीम ने भालू को जला कर क्यों किया दफन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पंडी कंपार्टमेंट 11 के जंगल में नर भालू मृत अवस्था में मिला। वन विभाग की टीम ने जांच किया तो पता चला कि भालू की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हुई है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और वन
जानिए वन विभाग की टीम ने भालू को जला कर क्यों किया दफन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पंडी कंपार्टमेंट 11 के जंगल में नर भालू मृत अवस्था में मिला। वन विभाग की टीम ने जांच किया तो पता चला कि भालू की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हुई है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और वन विभाग के द्वारा भालू के शव को जलाने के बाद पूर्वाहन में दफनाया गया।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने चंदौली समाचार को बताया कि सुबह पंडी गांव के लोगों ने जंगल में एक भालू की मौत होने की सूचना दिया था। सूचना मिलाने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को वहां 11 हजार के वी के बिजली का तार टूटा हुआ मिला। इस मौके पर वन विभाग की टीम में वन दरोगा गुरुदेव सिंह, वनरक्षक राजेंद्र प्रसाद , सचिन पांडे, पप्पू सोनकर, रामकेर व अन्य वन कर्मी मौजूद थे।

लगभग 07 वर्ष के नर भालू के मौत की जानकारी होने पर काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बनाए गए डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया और जलाने के बाद दफनाया गया। बिजली करंट से हुई मौत के बाद अधिकारियों के निर्देश पर पशु चिकित्सक नौगढ़ डॉ पंकज सिंह , पशु चिकित्सक डॉ राकेश कुमार, पशु चिकित्सक चकिया ने नर भालू के शव का पोस्टमार्टम किया।

भालू के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कहीं भी भालू को अंदरूनी चोट नहीं है। हार्ट में खून नहीं था यह लक्षण करंट से हुई मौत का है। स्पष्ट है भालू को करंट लगा है जिससे उसकी मौत हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*