जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में समां बांधने आ रहे हैं यूपी और बिहार से कव्वाल, भैसौड़ा मजार पर लगेगा उर्स मेला

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव स्थित हजरत हाजी हाफ़िज सुलेमान रहमतुल्लाह अलैह  (भैसौड़ा शरीफ) का सलाना उर्स प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव स्थित हजरत हाजी हाफ़िज सुलेमान रहमतुल्लाह अलैह  (भैसौड़ा शरीफ) का सलाना उर्स प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। उर्स को लेकर इलाके में खुशी का माहौल है। 


आपको बता दें कि हजरत हाजी हाफ़िज सुलेमान रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक हर साल 21 मार्च को होता है। गुस्ल, गागर, चादर, कुरान खानी, तकरीर के बाद लंगर का भी प्रोग्राम होता है। रात में कौव्वाली का जबरदस्त मुकाबला होता है। इस बार प्रसिद्ध कव्वाल शकील ताज और शिवा परवीन बुलाए गए हैं। सालाना उर्स के मौके पर श्रृंगार और खाने-पीने के स्टॉल के साथ- साथ शिरनी (प्रसाद) की छोटी बड़ी दुकानें भी लगाई गई हैं। 


सालाना उर्स कमेटी के अध्यक्ष लाल मोहम्मद ने चंदौली समाचार को बताया कि धार्मिक आस्था से जुड़े सालाना उर्स में लोगों को प्रसाद के रूप में सिरनी और हलवा, पूरी दिया जाएगा। जायकेदार व्यंजनों से मजार शरीफ में फातिहा पढ़ा जाएगा। इसके बाद सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। फातिहा के बाद लोग चादरपोशी करेंगे। ‌बताया कि यहां सभी धर्म के लोग आते हैं और मान्यता है कि यहां चादरपोशी से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

भैसौड़ा मजार पर लगेगा उर्स मेला

हर साल सालाना उर्स मुबारक पर क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ कई  जिलों व प्रांतों के लोग यहां आते हैं। यहां आने के बाद जायरीन माथा टेकते है तथा मन्नत की शिरनी, चादर चढ़ाने के बाद फातिहा पढ़ते है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*