4 मार्च को बहुजन क्रांति मोर्चा का भारत बंद आंदोलन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की नौगढ़ के बहुजन क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष के द्वारा नौगढ़ तहसील में भारत बंद का नारा लगाते हुए बैठक की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के तमाम नागरिक उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाएंगे और इसमें प्रमुख मुद्दों पर बैठक करके बातें की जाएगी।
4 मार्च को बहुजन क्रांति मोर्चा के ब्लॉक स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर बैठक करके कुछ मुद्दों पर बातें करेंगे और एनपीआर का बहिष्कार, सी ए ए /एनआरसी के विरोध में, एबीएम के विरोध में, डीएनए बेसेड एनआरसी के समर्थन में, ओबीसी की जाति आधारित गिनती न करने के विरोध में, आरक्षण समाप्त करने की नीति के विरोध में, निजीकरण के विरोध में, लिंग गायक एवं सिख धर्म स्वतंत्र मान्यता न देने के विरोध में, SC-ST व OBC तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों पर देश भर में हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में विस्तार से चर्चा करेंगे और उसका विरोध करेंगे ।
तहसीलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*