जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजदरी जलप्रपात घूमने आए सैलानी की पार्किंग स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी, पार्किंग संचालक दे रहा है गोलमोल जवाब

जब वाहन स्वामी ने पार्किंग संचालक से जानकारी मांगी तो वह आग बबूला हो उठा, जिससे नाराज होकर युवक ने देर सायं काल नौगढ़ थाने में संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में राजदरी जलप्रपात पर शनिवार को घूमने आए वाराणसी के सैलानी की मोटरसाइकिल  पार्किंग स्टैंड से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। जब वाहन स्वामी ने पार्किंग संचालक से जानकारी मांगी तो वह आग बबूला हो उठा, जिससे नाराज होकर युवक ने देर सायं काल नौगढ़ थाने में संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के निवासी सूरज कुमार अपने भाई प्रेमजीत के साथ राजदरी जलप्रपात घूमने आए थे। दोपहर 2 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी कर, पार्किंग शुल्क 140 रुपये का भुगतान किया। शाम 5 बजे जब वे वापस लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल पार्किंग से गायब थी। सूरज ने जब पार्किंग संचालक से इसकी जानकारी मांगी तो संचालक ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल का लॉक टूटा हुआ था। इस पर सूरज ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि लॉक टूटा हुआ था, तो उन्हें पहले ही सूचित किया जाना चाहिए था, और सुरक्षा की जिम्मेदारी पार्किंग संचालक की थी।

संचालक ने गोलमोल जवाब देकर उन्हें टालने की कोशिश की। इस पर नाराज होकर सूरज ने चंद्रप्रभा पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर उन्हें चौकी इंचार्ज नहीं मिले। बाद में उन्होंने नौगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। साथी साथ कहां है कि वहां पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए, ताकि दूर दृष्टि आने वाले सैलानियों को इस तरह की परेशानी ना उठाना पड़े।
 एक अन्य पर्यटक ने कहा कि अगर राजदरी जैसे इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी, तो यहां पर पर्यटन बढ़ने की बजाय काम हो जाएगा, क्योंकि हमेशा लोग चोरी की घटना से आशंकित रहेंगे और यहां पर आने में कतराएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*