दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, महिला का सर फटा, युवक का टूटा पैर
भेड़ाफार्म के निकट धनकुंवारी मार्ग पर हुई घटना
बाइक की भिडंत में 3 लोग घायल
दो को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में नौगढ़- धनकुंवारी मार्ग पर भेड़ा फार्म के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक का पैर टूट गया, वहीं एक महिला का सर भी फट गया। दोनों को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि थाना के मरवटिया गांव निवासी अजीत (21) मंगलवार को बाइक से अपने बुआ के लड़के दिग्विजय के साथ पढौती गांव में दादी के तेरही का निमंत्रण देने के बाद दोपहर में वापस घर लौट रहा था। अभी वह कर्मनाशा पुल के आगे भेड़ा फार्म मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
इस हादसे में अजीत के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार प्रभावती (40) पत्नी रामलाल निवासी, केसार थाना चकरघट्टा का सिर भी फट गया। जिससे काफी सारा खून बहने लगा।
हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस के साथ नौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अजीत का पैर फैक्चर और प्रभावती के सर में गंभीर चोट लगने से दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*