जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में विजय लाल, रजनीगंधा को सुनने के लिए रात भर जुटे रहे तीन जिलों के बिरहा प्रेमी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आदिवासी वनवासी सेवा समिति के तत्वाधान में वीर एकलव्य की स्मृति में रात बसौली गांव में विजय लाल यादव व रजनीगंधा के बीच रात भर बिरहा का जोरदार मुकाबला चला। कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए आसपास क्षेत्र के अलावा बिहार से भी लोग सुनने पहुंचे थे। बिरहा
नौगढ़ में विजय लाल, रजनीगंधा को सुनने के लिए रात भर जुटे रहे तीन जिलों के बिरहा प्रेमी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आदिवासी वनवासी सेवा समिति के तत्वाधान में वीर एकलव्य की स्मृति में रात बसौली गांव में विजय लाल यादव व रजनीगंधा के बीच रात भर बिरहा का जोरदार मुकाबला चला। कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए आसपास क्षेत्र के अलावा बिहार से भी लोग सुनने पहुंचे थे। बिरहा के शानदार मुकाबले ने लोगाें का मन मोह लिया। माटी की बोली के गीत लोगाें के सिर चढ़ कर बोला। पूरी रात श्रोताओं ने जगकर बिरहा का आनंद लिया।

बताते चले कि बिरहा मुकाबले का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर ने फीता काटकर किया। समिति की ओर से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने दोनों कलाकारों एवं अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंट करते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया। गाजीपुर की धरती से पधारे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार विजय लाल यादव और बिहार की महिला गायिका रजनीगंधा ने मां सरस्वती की वंदना से मुकाबला का श्रीगणेश किया। सुप्रसिद्ध कलाकार विजय लाल यादव के मंच पर चढ़ते ही तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

इस दौरान वीर रस सुनकर बिरहा प्रेमी भाव विभोर हो गए। उन्होंने बीच-बीच में चुटकुले व हास्य व्यंग से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। वीर रस के जरिए एकलव्य की जीवन गाथा को प्रस्तुत करके लोगों में उत्साह भर दिया।

इस मौके पर श्यामलाल आदिवासी, राजनाथ सिंह यादव, कर्ण यादव ( मुलायम), यशवंत सिंह यादव , सुदामा यादव , अनिल यदुवंशी, रामलाल कोल, सूर्यभान कोल, गुरु चरण यादव, वेद प्रकाश के अलावा भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और बिरहा प्रेमी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*