नौगढ़ में बर्ड फेस्टिवल दिवस का आयोजन, रेंज अफसरों ने प्रवासी पक्षियों के बारे में दी जानकारी
कर्मनाशा नदी और भैसोड़ा बांध पर आयोजित गोष्ठी
प्रवासी पक्षियों के संरक्षण की अपील
पक्षियों के शिकार ने करने की चर्चा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस पर वन विभाग की ओर से आयोजित बर्ड फेस्टिवल पर शुक्रवार को भैंसोड़ा बांध और कर्मनाशा के किनारे व गोलाबाद जलाशय पर स्कूली छात्र-छात्राओं, गांव के लोगों को हजारों मील दूर से उड़ान भरकर आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में रेंज अफसरों ने जानकारी दी।
आपको बता दें कि नौगढ़ रेंज के अन्तर्गत कर्मनाशा नदी, जयमोंहनी रेंज में गोलाबाद जलाशय तथा मझगांई रेंज के भैंसोड़ा बांध पर मौजूद स्वदेशी पक्षियों से भी लोगों को अफसरों ने रूबरू कराया गया। इसके बाद बर्ड फेस्टिवल गोष्ठी का आयोजन हुआ। यहां विभिन्न गांवों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वेटलैंड उसी क्षेत्र को कहा जाता है जहां प्राकृतिक रूप से लाखों लीटर पानी पूरे साल संचित होता है। ऐसे स्थान पर सर्दी शुरू होते ही सितंबर से साइबेरियन, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, मंगोलिया व अन्य देशों से हजारों मील उड़ान भरकर हजारों प्रवासी पक्षी आते हैं। सर्दी के शुरू में आने वाले ये पक्षी मौसम में गर्माहट शुरू होते ही वापस जाने लगते हैं।
जयमोंहनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कहा कि नई पीढि़यों को स्वदेशी पक्षियों के साथ ही विदेशी पक्षियों के बारे में भी जानकारी देने के उद्देश्य से बर्ड फेस्टिवल किया गया है, ताकि भविष्य में पक्षियों का भी संरक्षण हो सके। उन्होंने सभी से पक्षियों के संरक्षण की अपील की। छात्र-छात्राओं को झील पर मौजूद स्वदेशी जलमुर्गी, सफेद मुर्गा, काली टटीरी आदि भी दिखाई गई, जो पानी में तैर रही थी। बाद में बच्चों को खाने के पैकेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर दरोगा गुरदेव सिंह, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक गौरव पाठक, मनीष गुप्ता, प्रसिद्ध समेत अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*