बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, धनंजय पाल का पैर टूटा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ पर सायं काल रावर्टसगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खडे़ बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
पैर कटने से अत्यधिक रक्तस्राव होते देख बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। उधर बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ निवासी धनंजय पाल 28 वर्ष अपनी बाइक से निमंत्रण करने मधुपुर जा रहा था। नौगढ़ से आगे डुमरिया मोड़ पर अचानक रावर्टसगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दिया। अचानक हुई घटना में धनंजय का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के दौरान सड़क के किनारे बैठे लोग भाग खड़े हुए। आस पास के लोगों ने 112 को कॉल करके घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया।
डाक्टरों ने धनंजय पाल को ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उधर चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। 112 नंबर पुलिस भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंची।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*