जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ थाने में कान पकड़कर उठक बैठक वाले मामले में कार्रवाई, जानिए किन लोगों पर गिरी गाज

थाने में एबीएसए और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में  घंटों चली पंचायत के बाद आरोपी  अध्यापक ने पैर छूते हुए कान पकड़कर माफी मांगी और दोबारा छेड़छाड़ ना करने की बात कही। इसके बाद मामला रफा-दफा हुआ था।
 

 नौगढ़ थाने में कान पकड़ उठने बैठने वाले मामले में नया मोड़

शिक्षा विभाग ने गुरुजी पर क्या की है बड़ी कार्रवाई

 महिला शिक्षिका पर भी गिरी गाज

बेसिक शिक्षा विभाग ने दोनों के खिलाफ लिया ये एक्शन 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से छेड़छाड़ और उपस्थिति पंजिका फाड़ने के मामले में शिक्षिका को चकिया और आरोपी अध्यापक को निलंबित करते हुए शहाबगंज बीआरसीसी से अटैच किया गया है। जांच टीम ने मामले में शिक्षिका को भी अनुशासनहीनता करने का दोषी माना है, लिहाजा शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए निलंबित कर  बीआरसी चकिया से अटैच किया गया है। 

पुलिस की कार्रवाई से बचाने के बाद एबीएसए साहब ने जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई करायी है, जिसको लेकर नौगढ़ इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध में कार्यरत शिक्षिका ने विद्यालय के सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मामला 30 जनवरी  2023 को तब प्रकाश में आया, जब  ओबरा सोनभद्र की रहने वाली  शिक्षिका ने थाना नौगढ़ में तहरीर देकर अध्यापक के खिलाफ छेड़खानी करने और जूतों से पीटने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। 

थाने में एबीएसए और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में  घंटों चली पंचायत के बाद आरोपी  अध्यापक ने पैर छूते हुए कान पकड़कर माफी मांगी और दोबारा छेड़छाड़ ना करने की बात कही। इसके बाद मामला रफा-दफा हुआ था। इस मामले में बीएसए की ओर से  विभागीय टीम गठित कर जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी शिक्षक को शहाबगंज जबकि शिक्षिका को बीआरसी चकिया से अटैच कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*