जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आकाशीय बिजली गिरने से दुधारू भैंस की दर्दनाक मृत्यु, छिन गया पशु पालक का सहारा

तेज आवाज के साथ  बिजली के तरंगों ने भैंस को अपने आगोश में ले लिया। भैंस चीखते चिल्लाते हुए तड़पने लगी। आवाज सुनकर घर से बाहर निकल पशुपालक रमेश  बेसुध भैंस को देख कर वह पानी लेकर पहुंचा, लेकिन भैंस ने दम तोड़ दिया था।
 

 नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव की घटना

आकाशीय  बिजली गिरने से भैंस की दर्दनाक मृत्यु

 हल्का लेखपाल से मदद की गुहार
 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में  मूसलाधार  बारिश के बीच आकाशीय  बिजली गिरने से भैंस की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पशुपालक गरीब की आजीविका का सहारा भी छिन गया।  

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर से ही बारिश हो रही थी, इस बीच  गोलाबाद गांव में रमेश पुत्र शिव पूजन के दरवाजे पर भैंस खूंटे से बंधी हुई थी। तेज आवाज के साथ  बिजली के तरंगों ने भैंस को अपने आगोश में ले लिया। भैंस चीखते चिल्लाते हुए तड़पने लगी। आवाज सुनकर घर से बाहर निकल पशुपालक रमेश  बेसुध भैंस को देख कर वह पानी लेकर पहुंचा, लेकिन भैंस ने दम तोड़ दिया था।

 

घटना के बाद पशुपालक ने पशु  चिकित्सक व हल्का लेखपाल को घटना से अवगत कराया है और मदद की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*