नौगढ़ में जंगल पर कब्जे करने वालों की खैर नहीं, 25 अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
रेंजर मकसूद हुसैन और नए डीएफओ की संयुक्त सख्ती
वन विभाग ने दिखाया कड़ा रुख
भरदुआ गांव के लहसनिया बीट में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जंगल पर कब्जा करने वालों पर होगा एक्शन
चंदौली समाचार पर देखें पूरी लिस्ट
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील स्थित भरदुआ गांव के लहसनिया वीट, कंपार्टमेंट-14 में जंगल की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई तब हुई जब 11 जुलाई को रेंजर मकसूद हुसैन को मोबाइल पर सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल की भूमि को खेत में तब्दील करने की कोशिश कर रहे हैं — मिट्टी समतलीकरण, पेड़ कटाई और खेती की तैयारी जोरों पर थी।
टीम पर हमला, फिर भी नहीं रुका वन विभाग का एक्शन
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने एक विशेष टीम गठित कर वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वन रक्षक प्रेम सिंह, धर्मवीर सिंह, भोलानाथ, प्रमोद यादव, सोमेश कुमार समेत अन्य स्टाफ को मौके पर भेजा। जब टीम ने विरोध किया तो अतिक्रमणकारी लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर हमला करने दौड़ पड़े। किसी अनहोनी की आशंका में टीम को पीछे हटना पड़ा, लेकिन रेंजर ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएफओ और पुलिस को सूचित किया।

एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी होगी जल्द
वन दरोगा वीरेंद्र पांडे की तहरीर पर नौगढ़ थाने में 25 नामजद लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस केस को विभाग मॉडल एक्शन केस मान रहा है ताकि भविष्य में कोई जंगल की जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत न करे।
नए डीएफओ का स्पष्ट संदेश – "अब नहीं बख्शा जाएगा"
नवनियुक्त डीएफओ बी शिवशंकर ने पदभार संभालते ही दो टूक कह दिया है कि सरकारी वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जो जंगल को अपनी संपत्ति समझ बैठे हैं, उन्हें अब कानून का सामना करना होगा। हम हर हालत में जमीन खाली कराएंगे और दोषियों को सजा दिलवाएंगे।”

जंगल में बुलडोजर चलेगा, चेतावनी की तरह गूंज रही कार्रवाई
वन विभाग की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने बड़ी चेतावनी के रूप में देखा है। अब विभाग जंगल में बुलडोजर चलाकर अवैध समतलीकरण और निर्माण कार्यों को खत्म करेगा। यह घटना सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में जंगल माफियाओं के खिलाफ सरकार के सख्त रुख की शुरुआत मानी जा रही है।
"यह सिर्फ शुरुआत है..." – रेंजर मकसूद हुसैन
रेंजर मकसूद हुसैन ने कहा, “जिन्होंने जंगल को अपनी जायदाद समझने की भूल की, उनके खिलाफ अब कानून का डंडा चलेगा। यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है — आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।”

यह मामला अब नौगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में जंगल भूमि की सुरक्षा के लिए एक नजीर बन चुका है। वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब जंगल में अवैध गतिविधियों की कोई जगह नहीं है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






