हैलो मैं कैबिनेट मंत्री, आ रहा हूं नौगढ़, फिर क्या एक्टिव हो गये वन विभाग के लोग, करने लगे सफाई
चुनावी सीजन में बिना प्रोटोकॉल के होने लगी सफाई
एक चुनावी कार्यक्रम का दिया था हवाला
भेड़ा फार्म परिसर के लिए लग गए मजदूर
कहते हैं कि चुनावी सीजन में कुछ भी संभव है। एक फोन कई लोगों के लिए राहत तो कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। कुछ ऐसा ही प्रदेश के एमएसएमई खादी ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन कपड़ा मंत्रालय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के नाम पर हो गया। उनके फोन के बाद पूरे महकमे में उहापोह की स्थिति बनी रही।
मामले में बताया जा रहा है कि तहसील नौगढ़ पर एक अधिकारी के मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि मंत्री जी का एक चुनावी कार्यक्रम का आयोजन भेड़ा फार्म परिसर में होगा। लेकिन उसके बारे में दिन तारीख का कोई जिक्र नहीं था। लेकिन कॉल पर साफ सफाई और अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद पंचायती राज विभाग ने रोस्टर लगाकर भेड़ा फार्म ग्राउंड की साफ सफाई कराने हेतु शनिवार को दिन भर सफाई कर्मचारियों साफ -सफाई के लिए लगा दिया गया।
हालांकि उसी नंबर पर कॉल बैक करने पर जिसने फोन उठाया उसने बताया कि मैं कैबिनेट मंत्री का प्रतिनिधि बोल रहा हूं। उसने तहसील नौगढ की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी भी हासिल किया। उसने बताया कि मंत्री जी जल्द ही नौगढ़ पहुंच रहे हैं। इसके बाद सफाई कर्मियों की फौज भेड़ा फॉर्म ग्राउंड की सफाई के लिए पहुंच गई। मंत्री जी आ रहे हैं, की सूचना शनिवार को दिन भर तहसील और ब्लॉक में कर्मचारियों के बीच वायरल रहा।
हालांकि अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद हैरत में थे, कि बिना प्रोटोकाल व प्री-सूचना के एक फोन पर भेड़ाफार्म ग्राउंड की साफ -सफाई करा दी गई। विभाग में या तहसील में मंत्री जी के चुनावी सभा का कोई प्रोटोकॉल या भाजपा कार्यकर्ताओं कोई सूचना नहीं था। ऐसे में किसी का आना कैसे संभव है। चुनावी कार्यक्रमों में इस तरह की बातें कैसे संभव है। चाहे जो भी मंत्री जी का भौकाल काम कर गया और थोड़ी सी साफ सफाई जरूर हो गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*