दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे कोटा के श्रद्धालुओं की कार गिरी खाई में, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला के चकिया नगर से 20 किलोमीटर दूर चंद्रप्रभा रेंज की पहाड़ी में स्थित कोईलरवा हनुमान मंदिर से दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे कोटा राजस्थान के युवाओं की कार डिलबगरा पहाड़ी के पास अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकराते हुए सड़क के नीचे खाई में चली गयी। संयोग अच्छा रहा कि कार में सवार सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए।
राजस्थान के कोटा निवासी लालता शर्मा अपने साथियों के साथ कोईलरवा हनुमान जी का दर्शन पूजन करने गए हुए थे। दर्शन पूजन करने के उपरांत शाम के वक्त वापस लौट रहे थे कि उनकी कार जैसे ही डिलबगरा पहाड़ी के पास पहुंची कि अनियंत्रित हो गयी और वही बाउंड्री से टकराते हुए सड़क के नीचे उतर गई। हालांकि इसके बाद भी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के प्रभारी इंचार्ज मनोज सिंह आर्य मौके पर पहुंच गये। और खाई से बाहर निकलवाकर दर्शनार्थियों को सुरक्षित वापस भेजवाया। कार के खाई में जाने के भी बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रहना हनुमान जी का कृपा माना जा रहा है। लोगों कहना है कि हनुमान जी की दर्शन पूजन करने वाले का कोई अनिष्ट नहीं होता। यही कारण रहा कि कार के खाई में जाने के बाद भी उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*