रेलिंग विहीन पुलिया से अनियंत्रित कार नहर में पलटी, कार छोड़कर बाग गए सारे सवार
बसौली मजगाई मोड़ पर हुआ हादसा
अनियंत्रित कार रेलिंग विहीन पुलिया तोड़ती हुई नहर में जा पलटी
सवार लोग मौके से हुए फरार
पुलिस कर रही है गायब लोगों की तलाश
चंदौली जिले के नौगढ़ में नौगढ़–सोनभद्र मुख्य मार्ग पर बसौली मजगाई मोड़ के पास गुरुवार रात एक अनियंत्रित कार रेलिंग विहीन पुलिया को तोड़ते हुए नहर में जा पलटी। हालांकि घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से गायब हो गए और पुलिस को उनकी तलाश में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह इलाका सुनसान है और देर रात हादसे के वक्त कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। शुक्रवार सुबह जब आसपास के चरवाहों ने नहर में पलटी कार (नंबर UP 64 Z 2990) देखी तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने कार को देखा और आसपास पूछताछ की, लेकिन उसमें सवार लोगों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार देर रात कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नहर में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि वहां से एक अन्य वाहन निकल रहा था। बताया गया कि कार में दो लोग सवार थे जिन्हें चोटें भी आई थीं, लेकिन वे लोग तुरंत किसी दूसरे वाहन से उपचार के लिए निकल गए। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही वे वहां से जा चुके थे।
थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और पूछताछ की, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कार कौन चला रहा था और उसमें कितने लोग थे। पुलिस उनकी पहचान और इलाज की जानकारी जुटा रही है।
उल्लेखनीय है कि नौगढ़–सोनभद्र मार्ग पर बसौली मजगाई मोड़ नहर के पास बनी यह पुलिया बेहद खतरनाक है क्योंकि दोनों तरफ रेलिंग नहीं है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल वाराणसी से आए सैलानियों की कार पलटने से एक की मौत हुई थी। वहीं छह महीने पहले एक टमाटर लदा पिकअप वाहन भी इसी स्थान पर पलट गया था। कई बाइक सवार भी गिरकर घायल हो चुके हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






