जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए नौगढ़ में क्यों दर्ज होने जा रहा है CM आवास के लाभार्थियों पर मुकदमा, जारी हुआ नोटिस

 

चंदौली जिले के नौगढ़ में  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना को लाभार्थी पलीता लगा रहे हैं। प्रशासन के द्वारा खाते में आवास निर्माण के लिए दो किस्तें मिलने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले 20 गांव के 150 लाभार्थियों को नोटिस थमाया हैं। नोटिस मिलने के बाद लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है।


 नौगढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने छत स्तर तक निर्माण पूरा करने के बाद आगे काम ही नहीं कराया है। ऐसे में पंचायत सचिवों ने तत्काल निर्माण कार्य पूरा कराने हेतु नोटिस पकड़ाने के साथ ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दे दिया है। 


आपको बता दें कि पीएम और सीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार के द्वारा आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में 1.30 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। नौगढ़ में वित्तीय वर्ष 2020/21 में स्वीकृत 555 में से 150 आवास ऐसे हैं, जो अब तक अधूरे हैं। आवासों के निर्माण के लिए सरकार की ओर से आधे से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त में 44 हजार और दूसरी किस्त में 76 हजार रुपये मिल चुके हैं, लेकिन लाभार्थियों ने अब तक आवास बनाए ही नहीं। 


पंचायत सेक्रेट्री महेंद्र मौर्य, उपेंद्र साहनी, गुड्डू प्रसाद, शिवबली  प्रसादव अन्य सचिवों ने अधूरे पड़े आवासों को लेकर  चेतावनी जारी करते हुए नोटिस दिया था, लेकिन इसके बाद भी आवासों का निर्माण पूरा नहीं  किया गया। कई मुख्यमंत्री आवास ऐसे हैं, जो छत स्तर तक बन चुके हैं, लेकिन फिनिशिंग का काम कराने से लाभार्थी बच रहे हैं। अब पंचायत सचिवों ने 150 लाभार्थियों को  नोटिस जारी करते हुए निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, निर्माण पूरा न करने पर एफआईआर दर्ज कराते हुए वसूली कराने की चेतावनी दिया है।

इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने बताया कि आवास पूरा नहीं करने वाले लाभार्थियों को पंचायत सचिवों के द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं। अगर निर्माण कार्य पूरा नहीं कराते हैं, तो थाने  में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

देखिए किन-किन गांवों में है अधूरा आवास-----


 
देवदत्तपुर गांव में 35 , बैरगाढ़ 19, मगरही 9 , लक्षिमनपुर 11, मझगाई में 3, सोनवार में 03, ज़रहर में 10 , चिकनी में 02 बाघी में 1, गोलाबाद में  3,  चुप्पेपुर में 2, विशेषरपुर में 2, अमृतपुर में 2, देवखत में 1 चमेरबांध में 3, पिपराही में 1 शमसेरपुर में 2 लाभार्थियों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*