CDO साहब की मीटिंग में सही जानकारी भी नहीं दे पाए कई अधिकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को विकास भवन में अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, शौचालय समेत अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों की ओर से योजनाओं के बाबत सही सूचना न उपलब्ध कराने पर जमकर क्लास लगाई। वहीं तीन दिनों के अंदर सही सूचना देने का निर्देश दिया। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर योजनाओं में प्रगति न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
विभागों की ओर से आधी-अधूरी व अपुष्ट जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई। इसमें कई गांवों में आंकड़ा मौजूद नहीं था। वहीं कर्मचारियों ने बिना पड़ताल किए अपने स्तर से आंकड़े भर दिए थे। इस पर सीडीओ भड़क उठे। उन्होंने तीन दिनों के अंदर सही रिपोर्ट मांगी। मनरेगा के मामले में जिले की स्थिति काफी खराब है। लक्ष्य के सापेक्ष 50 फीसदी योजनाओं पर भी काम नहीं हो रहा।
चकिया व शहाबगंज ब्लाक में स्थिति संतोषजनक है। लेकिन बरहनी समेत अन्य ब्लाकों में विकास कार्यों में गति नहीं आ रही। बरहनी में 25 तालाबों की खोदाई के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र छह पर काम चल रहा है। कमोवेश यही स्थिति अन्य ब्लाकों की भी है। मनरेगा, आवास की जिओ टैगिग की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।
सीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा बेसहारा पशु आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, शौचालय, पालीथिन मुक्त अभियान के साथ ही आजीविका मिशन पर विशेष ध्यान दें। योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराएं। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। लोकसभा चुनाव बीतने के बाद शासन स्तर से योजनाओं के प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसलिए ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। इसमें लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है।
पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम एमपी चौबे, बीडीओ सरिता सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*