नौगढ़ में सीडीओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 40 प्रार्थना पत्र में सिर्फ 10 का हुआ निस्तारण
चंदौली जिले के ब्लॉक नौगढ़ के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। विभिन्न गांवों से आए कुल 40 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों के द्वारा 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
गढ़वा गांव के प्रधान प्रतिनिधि रामनरेश उर्फ बच्चा यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि गांव में भवन निर्माण के बाद भी राजकीय मॉडल विद्यालय संचालन नहीं कराया जा रहा है, उन्होंने गढ़वा पचकेडि़या मार्ग खस्ताहाल होने तथा सड़क में 2 फीट गड्ढे की जानकारी दिया तो मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सुदामा यादव को तलब करते हुए तत्काल स्टीमेट बनाकर सड़क का निर्माण कराने को कहा।
जरहर गांव की प्रधान सुशीला देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में जल निगम के द्वारा 3 माह से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है रात के अंधेरे में पशु गिरकर चोटिल हो रहे हैं, भाग के द्वारा लेकिन पाइप लाइन नहीं बिछाया जा रहा है। जल निगम के अभियंता ने बताया कि वन विभाग के द्वारा कार्य अवरुद्ध किया गया है। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कराया जाएगा।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव के निवासी सिराजुद्दीन ने पंचायत सचिव शिवबली प्रसाद पर आरोप लगाया कि 8 महीनों से आरटीआई से मांगी गई सूचना नहीं दिया जा रहा है। सीडीओ ने 2 दिवस सूचना उपलब्ध कराने को कहा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने वन, राजस्व, पंचायत, बेसिक शिक्षा, सड़क से संबंधित मामले का प्रार्थनापत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने को कहा।
संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता, तहसीलदार लालता प्रसाद, सीओ श्रुति गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव, चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल, थाना प्रभारी राजकुमार यादव, थानाध्यक्ष चकरघटृटा दीन दयाल पाण्डेय , एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र, वन दरोगा गुरुदेव यादव के अलावा निर्माण से जुड़े अभियंता व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*