जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुप्पी तोड़िए, बोलना सीखिए.. सीओ कृष्ण मुरारी ने बालिकाओं को किया मोटिवेट

कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ने किशोरियों को अपना नंबर देते हुए कहा कि अगर इन नंबरों पर संपर्क नहीं हो रहा है तो तत्काल हमारे नंबर पर काल करें। कहा कि जब तक आप चुप्पी नहीं तोड़ेंगी, बोलना नहीं सीखेंगी।
 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किशोरियों  दिया प्रमाण पत्र

किशोरियों की पढ़ाई के लिए देंगी 30 हजार का स्कॉलरशिप

बिंदु सिंह ने किया अपनी संस्था की ओर से ऐलान

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना सभागार में पुलिस विभाग और ग्राम्या संस्थान के संयुक्त प्रयास से कराये गये सिलाई-कढ़ाई और ब्यूटीशियन के कोर्स का प्रमाण पत्र बृहस्पतिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने किशोरियों को दिया।

इलाके की किशोरियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक मार्च 2024 से 31 मई 2024 तक नौगढ़ थाने में चंदौली पुलिस और ग्राम्या संस्थान के प्रयास से क्षेत्र की लगभग 70 किशोरियों को ब्यूटीशियन और सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, थानाध्यक्ष कृपेन्द्र सिंह और संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह के द्वारा बृहस्पतिवार को किशोरियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

 इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने किशोरियों को जागरुक करते हुए कहा कि अगर विद्यालय जाते समय या बस्ती में कोई  मनचला आपके साथ छेड़खानी करे या अश्लील हरकत कर रहा है तो आप पुलिस से तुरंत संपर्क करें। सरकारी नंबरों में 112, 1090, 1076 पर तत्काल फोन करें।

certificate distribution

कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ने किशोरियों को अपना नंबर देते हुए कहा कि अगर इन नंबरों पर संपर्क नहीं हो रहा है तो तत्काल हमारे नंबर पर काल करें। कहा कि जब तक आप चुप्पी नहीं तोड़ेंगी, बोलना नहीं सीखेंगी। तब तक आप लोगो की मदद करने कोई नहीं आएगा। स्वयं की सुरक्षा के लिए आप लोग अपने बालों में पिन लगाकर चलें, क्योंकि  स्वयं की रक्षा के लिए लोहे का पिन जो की कारगर है इससे आप आसानी से वार कर सकती हैं और अपने आप को बचा सकती हैं।

ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जो भी गरीब किशोरिया पैसे के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही हैं तो,  वह हमारे यहां फार्म भरें । उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए ₹30000 सालाना का स्कॉलरशिप दिया जाएगा जिससे उनकी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम्या संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने कहा की हम लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है। सिलाई और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण करके जो हुनर प्राप्त किया है इससे आप लोग स्वयं का रोजगार कर लाभ अर्जित कर सकेंगी। अपने हुनर को कभी खराब नहीं होने देना है। छोटे से ही कार्य शुरू करके आप बड़ा बन सकती हैं।इस दौरान राधिका, नेहा, आंचल, बबीता, रेखा, कविता, सुषमा भारती सरिता, रिंकी अंकिता महिला कांस्टेबल ममता सहित अन्य किशोरिया शामिल रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*