जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोबाइल चोरी कर बिहार भाग रहा था गणेश, चकरघट्टा पुलिस ने बरवाडीह बाजार के पास दबोचा; एक बाल अपचारी भी हिरासत में

चंदौली की चकरघट्टा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से वीवो और रेडमी के कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है।

 
 

22 वर्षीय शातिर चोर गणेश गिरफ्तार

चोरी के 2 कीमती मोबाइल बरामद

बरवाडीह बाजार के पास से हुई गिरफ्तारी

बिहार में मोबाइल बेचने की थी योजना

थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई

चंदौली जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चकरघट्टा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के दो एंड्रायड मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

बरवाडीह बाजार के पास बिछाया जाल
थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर अपराधी चोरी के फोन के साथ क्षेत्र से बाहर भागने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बरवाडीह बाजार के पास घेराबंदी की और संदिग्धों को पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गणेश (22 वर्ष), निवासी ग्राम बरवाडीह के रूप में हुई है।

बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की थी फिराक
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से वीवो (VIVO Y 39) और रेडमी (Redmi C12) कंपनी के दो एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत हजारों में बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ये मोबाइल अलग-अलग स्थानों से चोरी किए थे। वह इन फोनों को बेचने और पुलिस से बचने के लिए बिहार राज्य भागने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही चकरघट्टा पुलिस की सक्रियता ने उसे जेल पहुंचा दिया।

पुलिस टीम की मुस्तैदी
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ उपनिरीक्षक शिवसागर द्विवेदी और हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बरामद मोबाइल को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस मुस्तैदी की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*