होलिका जलाकर माहौल बिगाड़ने वाले गए जेल, चकरघट्टा पुलिस की कार्रवाई

दहन से पूर्व ही होलिका मे आग लगाने का मामला
गांव का माहौल खराब करने वालों पर एक्शन
तीन अभियुक्त गिरफ्तार करके भेजा जेल
चंदौली जिले में दहन से पूर्व ही होलिका मे आग लगाकर माहौल खराब करने वाले तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया है।
आपको बता दें कि 9 मार्च 2025 की रात्रि में ग्राम नर्वदापुर में कुछ अराजकतत्वों द्वारा दहन से पूर्व ही रखी गयी होलिका में आग लगाने तथा संत रविदास मन्दिर का छप्पर निकालकर आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश की गयी। इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की तत्काल जांच करते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इस पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद द्वारा घटना में संलिप्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों नर्वदापुर गांव के ही रहने वाले हैं, जिनको रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.रामबली यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 39 वर्ष
2.वशिष्ठ यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 45 वर्ष
3.सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 लालब्रत यादव निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष को ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 B.N.S.S पंजीकृत कर चालान किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*