चकरघट्टा पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान देसी शराब बेंचने वाले अभियुक्त को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में प्रभारी निरीक्षक थाना चकरघट्टा के नेतृत्व में थाना चकरघट्टा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 29.01.2024 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप निरीक्षक अजय कुमार यादव मय टीम द्वारा समय ग्राम भैसौड़ा बाँध के पास से एक नफर अभियुक्त मय 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तरी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 06/24 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण
1. मुकदमा अपराध संख्या - 06/24 धारा 60 उ0प्र0 अबकारी अधिनियम
बरामदगीः-
1. 05 ली0 अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. समरनाथ पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम बजरडीहाँ थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*