पास्को एक्ट के शातिर अपराधी को चकरघट्टा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चकरघट्टा थाना पुलिस द्वारा पास्को एक्ट के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकरघट्टा थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को उस समय सफलता मिले जब पास्को एक्ट से सम्बंधित एक अभियुक्त भागने के फिराक में अपने घर के पास खड़ा था। तभी मुखबीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पास्को एक्ट के अभियुक्त संजय कुमार यादव धर दबोचा ।
इस संबंध में चकरघट्टा थाना प्रभारी ने बताया कि संजय कुमार यादव पुत्र रामसखी यादव ग्राम चरेमबांध थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 313 एवं 376 भारतीय दंड विधान व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*