जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, न्यायालय को थी काफी दिनों से तलाश

थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।
 

चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित, वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में उप निरीक्षक असफाक हुसैन मय हमराहियान पुलिस बल के साथ वांछित वारण्टी के घर व मिलने वाले संभावित स्थानो पर दबिश दिया गया। 

न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया महोदय द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मुकदमा नंबर 907/2003 धारा 216 भारतीय दंड विधान से सम्बन्धित अभियुक्त रामहीत माझी पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम जयमोहनी थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब  54 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे नियमानुसार दाखिल कर वारण्टी उपरोक्त को मा0न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट  चकिया  महोदय के समक्ष पेश करने हेतु थाना हाजा से रवाना किया गया।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक असफाक हुसैन, हेड कांस्टेबल महेश कुमार सेन सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*