गांजा तस्करी करने वालो 3 अभियुक्तों पर लगा गैंगस्टर, चकरघट्टा पुलिस ने की कार्रवाई

3 गांजा तस्करों पर एक्शन
चकरघट्टा पुलिस ने लगाया गैंगस्टर
बिहार से गांजे की करते थे तस्करी
चंदौली जिले की थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वालो 3 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार 3 अभियुक्तों में से 2 चकिया तथा दूसरा अभियुक्त चकरघट्टा का रहने वाला है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश क्रम में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद द्वारा गांजा तस्करी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में गांजा तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर को पकड़ा था और मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद इन पर गैंगस्टर लगाया जा रहा है।
1. मुराली पुत्र स्व. रामधनी नि. ग्राम केसार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली
2.निराला मौर्य पुत्र रामसखा मौर्य निवासी ग्राम पचफेडिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
3. देवेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र कृष्णानन्द मौर्य निवासी ग्राम बैरा दिरेहू थाना चकिया जनपद चन्दौली

पुलिस ने बताया कि इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 13/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, हेड कांस्टेबल, उप निरीक्षक विरेद्र कुमार, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*